बरेली।
शोभायात्रा के अध्यक्ष अंशु आर्य ने बताया कि इस वर्ष की शोभायात्रा सामाजिक सद्भाव, सनातन संस्कृति, देशभक्ति और भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक बनेगी। इसमें ऑपरेशन सिंदूर, बालाकोट एयर स्ट्राइक, उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक और अन्य प्रेरणादायक सामाजिक संदेशों पर आधारित 100 से अधिक झांकियां शामिल होंगी।
इस वर्ष चंदौसी से काली माता की झांकी और काली अखाड़ा भी विशेष रूप से शोभायात्रा में शामिल होने आ रहे हैं। बरेली शहर के विभिन्न इलाकों से भी आकर्षक झांकियां शोभा बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
अंशु आर्य ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में शोभायात्रा में शामिल होकर शांति और अनुशासन बनाए रखें। साथ ही बताया गया कि शोभायात्रा में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
शोभायात्रा में बरेली जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी शामिल होंगे। यात्रा के स्वागत हेतु विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा मार्गों पर स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर शोभायात्रा अध्यक्ष अंशु आर्य, स्वागत अध्यक्ष योगेश कुमार बंटी, प्रभारी विशाल सिंह बिंदु, संयोजक अजय रत्नाकर, हरीश बाबू वाल्मीकि, संचालक हरि सिंह वरदान, उपाध्यक्ष अमरीश कठेरिया, मीडिया प्रभारी अंकित आर्य, महासचिव अंकुश आर्य, सुनील भारत, हरबंस सिंह, विजय वाल्मीकि, सचिन, रजत सिंह, राघव रत्नाकर, आदित्य सिंह, लाखन सिंह, पारस सिंह, सिद्धार्थ सिंह, सनी लाल, आकाश सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
