थाना प्रभारी ने आई लव मोहम्मद को लेकर,जगह जगह मीटिंग कर पढ़ाया कानून का पाठ

SHARE:

शीशगढ़। कस्वे में आई लव मोहम्मद को लेकर कुछ लड़कों द्वारा शुक्रवार को रैली निकाले जाने की गोपनीय सूचना पर गुरुवार को शीशगढ़ पुलिस एलर्ट हो गई। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ कस्वे में मोहल्ला गौड़ी, विलासपुर अड्डा,पड़ाव चौराहा सहित लगभग दर्जन भर स्थानों पर सम्भ्रांत लोगो व उलमाओं के संग मीटिंग की।

 

जिसमे थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने साफ चेताया कि आई लव मोहम्मद से न उन्हें कोई दिक्कत है और न ही सरकार को कोई परेशानी है।उन्होंने साफ चेताया कि कोई भी कोरी अपवाह का शिकार न हो। सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखे। किसी प्रकार की रैली नहीं निकलने दी जाएगी। कहा कि खुरापात करने बालो को किसी भी कीमत बख्शा नहीं जाएगा। कस्वे में अमन चैन कायम रखने को मीटिंग के बाद हाफिज व कारी मोहम्मद नदीम ने एक वीडियो वनाकर वायरल कर तमाम नौजवान बच्चो से ये गुज़ारिश की हैं कि आई लव मोहम्मद को लेकर कोई भी एहतीजात रैली नही निकाली जायेगी।

हाफिज मोहम्मद नदीम ने ये भी कहा अल्लाह के रसूल का ये पैगाम नही हैं कि अपनी जानिब से किसी दूसरे को तकलीफ हो। इस बात का ख्याल रखे कि गुरुवार को जिन बच्चो ने आई लव मोहम्मद को लेकर तैयारी की थी। उन बच्चो से मना कर दिया गया है। साथ ही मस्जिद से एलान भी किया गया है कि सभी अपने बच्चो को समझाये कोई ऐसा काम न करे कि उनको बाद मे परेशानी उठाना पड़े । इस का बात खास ख्याल रखे माननीय मुख्यामंत्री जी का ये आदेश हैं सभी धर्मो का सम्मान करें,व्यक्ति चाहे किसी भी धर्म का हो सभी की मदद करे।

 

बुजुर्गों को खाना खिलाये आस पड़ोस मे जो परेशान हो उसकी मदद करे जिस नबी को आप मानते हैं उस नबी का भी ये पैगाम है। इसी के साथ पुलिस ने कस्वा व मुस्लिम बाहुल्य गांवों में जनता के साथ मीटिंग कर सभी से शांति व्यस्था कायम रखने की अपील की।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!