बरेली में आईएमसी के आगामी कार्यक्रम के विरोध में आज अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बरेली कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन कर मौलाना तौकीर रजा के कार्यक्रम को प्रतिबंधित करने की प्रशासन से मांग की है। इस संबंध में हिन्दू महासभा ने बरेली डीएम को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा है।
इस मौके पर अखिल हिन्दू महासभा के कार्यकताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि आईएमसी सनातनी पर्वों के दौरान शहर का माहौल बिगाड़ने साजिश करती है। साथ मे यह भी कहा कि आईएमसीसी (इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल) के पदाधिकारी और समर्थक लगातार हिंदू पर्वों पर विवादित बयान और रैलियां निकालकर प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर संकट खड़ा हो सकता है।
हिन्दू महासभा ने डीएम को संबोधित अपने ज्ञापन में यह भी कहा कि सार्वजनिक तौर पर इंस्पेक्टर को गाली देने वाले आईएमसीसी नेता नफीस खान के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही तौकीर राजा को प्रतिबंधित संगठन घोषित करने की मांग की गई। महासभा ने आरोप लगाया कि आईएमसीसी जैसे संगठन जानबूझकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।
अखिल भारत हिंदू महासभा ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा कि यदि ऐसे तत्वों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो महासभा स्वयं आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
