दिशा पाटनी फायरिंग केस में  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो नाबालिग किये गिरफ्तार

SHARE:

दिल्ली/बरेली। फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 11 सितंबर की रात हुई फायरिंग मामले में लगातार खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए इस सनसनीखेज वारदात में शामिल दो नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद मामले में एक और अहम कड़ी पुलिस के हाथ लगी है।

 

11 सितंबर की देर रात बाइक सवार युवकों ने

दिशा पाटनी के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। वारदात के तुरंत बाद पुलिस और जांच एजेंसियों ने कार्रवाई शुरू की और शुरुआती जांच में सामने आया कि इस घटना में 4 से 5 युवक शामिल थे।

https://newsvoxindia.com/bareilly-earthquake-mock-drill-2025/

bareilly-ssp-action-daroga-nilambit

इसी बीच 17 सितंबर को गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में इस वारदात से जुड़े दो आरोपी रविन्द्र और अरुण ढेर कर दिए गए। पुलिस की गहन पड़ताल में यह भी सामने आया कि घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी शहर के अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए थे।

अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दो नाबालिगों की गिरफ्तारी ने मामले की गुत्थी को और खोल दिया है। पुलिस का मानना है कि इन नाबालिगों की गिरफ्तारी के बाद वारदात की साजिश और इसके पीछे खड़े मास्टरमाइंड के बारे में और भी अहम जानकारी मिल सकती है।

फिलहाल दिल्ली पुलिस और बरेली पुलिस मिलकर पूरे नेटवर्क की तहकीकात में जुटी हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस फायरिंग के पीछे के असली मास्टरमाइंड और कारण का खुलासा हो जाएगा।

https://newsvoxindia.com/bareilly-earthquake-mock-drill-2025/

कमरा नंबर 9 में ठहरा था बदमाश रविंद्र, होटल सीसीटीवी से पुलिस को मिले सबूत

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!