बरेली के बारादरी क्षेत्र में बुधवार देररात हुई युवक की हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार रात मुठभेड़ और घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक आरोपी शेखर के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

10 सितंबर को गौरव गोस्वामी अपने भाइयों और दोस्तों के साथ होटल से लौट रहे थे। इसी दौरान सेटेलाइट चौराहे पर उनकी कहासुनी ऑटो चालक अनस और उसके साथियों से हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपी बिहारी सोनकर ने फायरिंग कर दी, जिसमें गौरव गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई। मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर अनस समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

इस खबर को भी पढ़े
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 12 सितंबर की रात 99 बीघा के पास आरोपी शेखर पुत्र राम प्रकाश यादव को घेर लिया। शेखर ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे दबोच लिया गया। इसके अलावा दूसरी टीम ने आरोपी अनस पुत्र लतीफ और चंदन मौर्य पुत्र कल्याण मौर्य को सुरेश शर्मा नगर से गिरफ्तार किया।
संबंधित खबर को भी पढ़े
https://newsvoxindia.com/a-young-man-shot-dead-in-a-minor-argument-an-accused-in-custody/
https://newsvoxindia.com/bareilly-news-a-case-was-registered-against-three-accused/
गिरफ्तारी के दौरान शेखर के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। घायल आरोपी शेखर का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।




