शीशगढ़।गणपति वप्पा मोरया,अबकी बरस तू जल्दी आ के जयकारों के बीच शनिवार को बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणो ने रामगंगा चोबारी में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया।गणेश विसर्जन से पूर्व कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर से प्रारम्भ होकर अपने परम्परा गत रास्तो से होती हुई रामगंगा चोबारी के तट पर पहुँची।शोभायात्रा में शामिल सैकड़ो भक्त अवीर और ग़ुलाल की होली खेलते हुए गणपति वप्पा मोरया के जयकारे लगा रहे थे।जिससे वातावरण भक्ति मय हो गया।अगले बरस तू जल्दी आ के साथ भक्तों ने गणेश प्रतिमा को नदी में विसर्जित किया।
शोभायात्रा में महंत मुरारी लाल राठौर,राजकुमार राठौर,जसवंत राठौर,लक्ष्मी देवल,अरुन राठौर,अंकित राठौर,हिमांशु गुप्ता,त्रिमल सिंह राठौर,राजीव कठेरिया,शिवकुमार ठाकुर आदि सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 82