फतेहगंज पश्चिमी।गणेश महोत्सव पर कस्बे में स्थापित गणपति बप्पा का रविवार को गाजे-बाजे और डीजे की धुन पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा के साथ मीरापुर घाट पर रामगंगा नदी में विसर्जन किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के माली मोहल्ला में पाँच दिन पूर्व दो स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित की गई थी। पांच दिन तक भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ के बाद रविवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद गणपति बप्पा को सिंहासन पर विराजमान कर भक्तों ने पूरे कस्बे में रंग-बिरंगी शोभायात्रा निकाली।
डीजे की धुन पर श्रद्धालु खूब झूमे और पटाखों की गूंज के बीच जयघोष करते रहे। शोभायात्रा कस्बे के रहपुरा जागीर, खिलचीपुर होते हुए मीरापुर गंगा घाट पहुंची, जहां भक्तों ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए नाव पर प्रतिमा को बैठाकर बीच धार में विधि-विधान से विसर्जित किया।
इस मौके पर आचार्य प्रवन पांडेय ने पूजन-अर्चन कराया। आयोजन में सुबोध कुमार, दिलीप मराठा, ऋतिक भारद्वाज, कुनाल कश्यप, कुश कश्यप, सचिन गुप्ता, हिमांशु भारद्वाज, तुषार भारद्वाज, आकाश गंगवार, देव सिंह, अंकेश माली, निखिल भारद्वाज, तनिश गुप्ता, शुभ भारद्वाज, यश गुप्ता, शनि गुप्ता समेत कई भक्त मौजूद रहे।
