लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया। धमाका इतना भीषण था कि पूरी फैक्ट्री मलबे में तब्दील हो गई।साथ ही घटना में फैक्ट्री के आसपास के दो मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
घटना में अब तक चार लोगों की मौत होने की बात आ रही है। हालांकि पुलिस घटना में दो लोगों की मौत की पुष्टि कर रही है।
अभी कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते राहत व बचाव कार्य जारी है।
मृतकों में आलम (50 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय खुदा बख्श और उनकी पत्नी मुन्नी (48 वर्ष) शामिल हैं। घायलों में आलम का बेटा इरशाद (22 वर्ष) तथा नदीम (24 वर्ष) पुत्र शरीफ को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, अन्य घायलों जैद (35 वर्ष), इरम (32 वर्ष) और हूरजहां (25 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि धमाके के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई । धमाके की आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर मदद के लिए दौड़ पड़े। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्यों में जुट गए हैं। हादसे की गंभीरता को देखते हुए मलबे में दबे लोगों की आशंका के चलते टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है।
