बरेली। आंवला के सरस्वती विद्या मंदिर भुर्जी टोला में रविवार को बदायूं संकुल का संकुल स्तरीय विज्ञान मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले में बदायूं संकुल के सात विद्यालयों के 130 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वंदना सभागार में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। आयोजन में विद्यालय प्रबंधक राकेश कुमार सक्सेना (एड.) मुख्य आयोजक तथा प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह चौहान प्रतियोगिता संयोजक रहे। संचालन आचार्य अखिल गुप्ता ने किया।
अतिथियों का स्वागत आचार्य सुधांशु गुप्ता, उमेश कुमार, अभिषेक सिंह, पंकज सिंह सहित निर्णायक मंडल के सदस्यों भुवनेश अग्रवाल, जय गोविंद सिंह, विपिन सिंह, प्रतीक्षा सिंह, जयलाल वर्मा, प्रमोद कुमार पांडे, संकुल प्रमुख वेदरतन शर्मा, योगेश पाठक, रचित खंडेलवाल, खेमपाल सिंह, अनुज पार्थ और हेमंत को पटका पहनाकर किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक ने बताया कि विज्ञान मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान की प्राचीन एवं आधुनिक उपलब्धियों से अवगत कराना तथा उनमें अवलोकन, अन्वेषण और नवाचार की प्रवृत्ति को बढ़ावा देना है।
विज्ञान प्रश्नमंच प्रतियोगिता में बाल वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर आंवला प्रथम, किशोर वर्ग में संतोष कुमारी प्रथम तथा तरुण वर्ग में शिव देवी बदायूं प्रथम रही। पत्रवाचन प्रतियोगिता में बाल वर्ग में सपना वर्मा, किशोर वर्ग में कुनाल मौर्य और तरुण वर्ग में रिशु प्रथम स्थान पर रहे। विज्ञान प्रयोग में बाल वर्ग में प्रखर पाल, किशोर वर्ग में आशुतोष व कर्तव्य पाराशरी तथा तरुण वर्ग में मानवी व वंश गुप्ता की टीम विजेता रही। प्रदर्शनी प्रतियोगिता में बाल वर्ग में अमित, कार्तिक पाठक व मान्या, किशोर वर्ग में यश गोस्वामी व अनमोल तथा तरुण वर्ग में अक्षत, अभय कश्यप व माही कश्यप प्रथम स्थान पर रहे।
समापन अवसर पर विजेताओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक राकेश कुमार सक्सेना ने निर्णायक मंडल और आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आचार्य शिरोमणि शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, विशेष सिंह, सतीश सिंह, राम नारायण शुक्ला, आचार्या कमलेश मौर्य, सुधा मिश्रा, अंजू सिंह व दीक्षा सिंह मौजूद रहे।
