पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की
भोजीपुरा। दोस्ती टूटने का खामियाजा एक महिला प्रशिक्षु डाक्टर को भुगतना पड़ा। गाजियाबाद के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे प्रशिक्षु डाक्टर ने निजी मेडिकल कॉलेज की महिला प्रशिक्षु डाक्टर से मारपीट की और मोबाइल छीनकर ले गया। पीड़िता की तहरीर पर भोजीपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने बताया कि एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान उसकी दोस्ती एक वर्ष सीनियर प्रशिक्षु डाक्टर से हुई थी। लेकिन विचारों में मतभेद होने के कारण उसने दोस्ती का रिश्ता तोड़ लिया। इसके बावजूद आरोपी लगातार फोन कर मिलने की जिद करता रहा। जब पीड़िता ने साफ इंकार कर दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया, तो आरोपी 19 जुलाई को बरेली स्थित निजी मेडिकल कॉलेज पहुंच गया।
आरोप है कि वहां महिला डाक्टर से जबरन संबंध बनाने का दबाव डाला। मना करने पर उसने उसकी पिटाई की और मोबाइल छीन लिया। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसी मोबाइल से उसे जान से मारने और निजी जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है। यही नहीं, वह दिल्ली स्थित उसके घर तक पहुंच गया और भाई को भी धमकाया।
महिला डाक्टर का आरोप है कि आरोपी सहपाठियों के बीच उसकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है और व्यक्तिगत फोटो व चैट को सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी प्रशिक्षु डाक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।




