शीशगढ़। शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय शीशगढ़ में अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह के नेतृत्व में फैमिली आई डी एक परिवार, एक पहचान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें ई ओ दुर्गेश कुमार सिंह के द्वारा फैमिली आई डी एक परिवार एक पहचान के अंतर्गत लाभों के बारे में लोगो को जागरूक किया।
उन्होने कहा कि जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है उन्हें फैमिली आईडी का पंजीकरण करने एवं आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने की आवश्यकता है।साथ ही जो एकल सदस्य हैं वो भी फैमिली आईडी का रजिस्ट्रैक्शन करा सकते है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को आदेशित करते हुए कहा वह लोगो को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगो को इस योजना से जोड़कर उन्हें लाभान्वित कराएं।
फैमिली आई डी से लोगों को नई पहचान मिलेगी। इस अवसर पर इकरार हुसैन,मोहम्मद आशिफ,इम्तियाज अहमद,भूपेन्द्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
