शाहजहांपुर में बीजेपी महिला मोर्चा का कांग्रेस कार्यालय घेराव, राहुल गांधी से माफी की मांग

SHARE:

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा ने शनिवार को कांग्रेस कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी की मांग की।

महिला कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राहुल गांधी ने अपने हालिया भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया। इसी को लेकर भाजपाई महिला कार्यकर्ता बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरीं और कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना दिया।

जिला अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने कहा कि “राहुल गांधी ने जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी की माताजी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, वह बेहद निंदनीय है। हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी तुरंत देश की जनता से माफी मांगें, अन्यथा हमारा आंदोलन और तेज होगा।”

धरने के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि राहुल गांधी ने माफी नहीं मांगी तो प्रदेशभर में कांग्रेस के खिलाफ उग्र आंदोलन चलाया जाएगा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!