बरेली। मीरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सगे दो लुटेरे भाई घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिए गए। इनके कब्जे से चार कुंडल ,अवैध तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन, नकदी और घटना में प्रयुक्त KTM-250 DUKE बाइक बरामद की गई। दोनों आरोपियों पर बरेली सहित आसपास के कई थानों में लूट और छीना-झपटी के गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक घटना 26 अगस्त की रात की है, जब ओवरब्रिज के पास दो अज्ञात बदमाशों ने पिता-पुत्र से लूटपाट की कोशिश की और विरोध करने पर फायर कर दिया। मामले में थाना मीरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद 29 अगस्त की रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक नगीरिया सादात मार्ग पर मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों बदमाश मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए और पकड़ लिए गए।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सोहेल पुत्र सूखा अली उम्र करीब 25 वर्ष और तस्लीम पुत्र सूखा अली उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी मीरगंज के रूप में हुई है। दोनों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दोनों भाइयों के पास से दो तमंचे, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस, चार पीली धातु के कुंडल, दो मोबाइल फोन, 4580 रुपये नकद और KTM-250 DUKE बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे पिछले आठ-नौ महीनों से राहगीरों और महिलाओं को निशाना बनाकर लूट और छीना-झपटी की वारदातें कर रहे थे।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक दोनों शातिर बदमाशों पर मीरगंज, आंवला, भमोरा, सीबीगंज और इज्जतनगर थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम ने इन्हें दबोचने के बाद उनके अपराधों के पूरे इतिहास की जानकारी कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है।
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड़ में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। दोनो के पास लुटे गए चार कुंडल ,2 तमंचे के साथ अन्य सामान भी बरामद किए है। घायलों को मीरगंज के सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
