आंवला-रामनगर मार्ग पर हादसा, बाइक फिसलने से पति-पत्नी गंभीर घायल

SHARE:

आंवला (बरेली)।

आंवला के रेवती रेलवे फाटक के पास गुरुवार रात बड़ा हादसा हो गया। बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसमें सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गुरुवार देर रात करीब 9 बजे आंवला-रामनगर मार्ग पर रेवती रेलवे फाटक के समीप यह हादसा हुआ। अमरोहा निवासी हैदर अपनी पत्नी तबस्सुम के साथ बाइक से आंवला में अपनी रिश्तेदारी में इंतकाल में शामिल होने आ रहे थे। तभी अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और दोनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे की सूचना पर पहुंची प्राइवेट एंबुलेंस ने घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदारों में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!