भोजीपुरा। नैनीताल हाइवे पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव दभौरा के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बेहोशी की हालत में उन्हें निजी अस्पताल की एम्बुलेंस से शहर के एक अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है। एसआई संदेश सिंह यादव ने बताया कि घायलों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी जाएगी। परिजनों की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Author: newsvoxindia
Post Views: 104