ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, 200 छात्रों ने लिया भाग

SHARE:

बरेली।

रोटरी क्लब बरेली ग्लोरी के तत्वाधान में 27 अगस्त 2025 को फ्यूचर किड्स स्कूल, मिनी बायपास हार्टमैन रोड पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के करीब 200 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती प्रज्ञा गंगवार ने किया। उन्होंने बताया कि उनका संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को भी निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराता है। साथ ही उन्होंने स्कूल की अन्य गतिविधियों और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर प्रकाश डाला।

क्लब के अध्यक्ष अशोक अवस्थी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतिस्पर्धा में जीत-हार से अधिक महत्व प्रतिभागिता का होता है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता से निराश न होकर लगातार मेहनत करनी चाहिए, सफलता निश्चित ही मिलेगी। वहीं क्लब सदस्य संजीव ने पर्यावरण व जल संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए बच्चों को जागरूक किया।

प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं में कक्षा 6 से कशिश, आर्मिष और हर्षित गंगवार, कक्षा 7 से सिद्धि यादव, लक्ष्य गुप्ता और अरीबा तथा कक्षा 8 से मिस्टी सिंह, श्रीजी गर्ग और नैतिक गुप्ता रहे।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब बरेली ग्लोरी के अध्यक्ष, सचिव, उपाध्यक्ष सतवंत सिंह चड्ढा, सह सचिव अशोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राजीव कोहली, डायरेक्टर हरिओम शर्मा, सलिल मथुरिया, कृष्ण कुमार गंगवार, जगदीश चंद्र आदि पदाधिकारी मौजूद रहे और सफल संचालन में सहयोग दिया।

अंत में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सरोज गंगवार ने क्लब सदस्यों को स्मृति चिन्ह स्वरूप पौधे भेंट किए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!