मीरगंज (बरेली)।
घटना मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के लभारी पुलिस चौकी के पास हाइवे-24 पर हुई। जानकारी के अनुसार, बरेली शहर के राजेंद्र नगर निवासी प्रवीन चंद्र आजाद मंगलवार की शाम अपनी पुत्री अनामिका के साथ क्वीड कार से रामपुर से बरेली की ओर लौट रहे थे। तभी अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर हाइवे से नीचे चली गई और जोरदार तरीके से पेड़ से टकरा गई।
भयानक टक्कर से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और प्रवीन चंद्र आजाद गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि हादसे के दौरान कार की सीट पर बैठी उनकी आठ वर्षीय पुत्री अनामिका को कोई चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गई।
सूचना मिलते ही मीरगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल चालक को तत्काल निजी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही क्षतिग्रस्त कार को सुरक्षित चौकी पर खड़ा करा दिया। फिलहाल अस्पताल में प्रवीन चंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
