फतेहगंज पश्चिमी।
पहला हादसा सोमवार सुबह उस समय हुआ जब बरेली शहर के मोहल्ला कर्मचारी नगर निवासी विपिन कुमार, जो टिटौली प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं, रोज की तरह बाइक से विद्यालय जा रहे थे।
एएनए रोड पर पहुंचने पर सामने से आ रहे कैंटर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विपिन कुमार बाइक समेत खाई में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल भेजा और कैंटर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया।
दूसरा हादसा मंगलवार दोपहर के बाद हुआ। इसमें आमने-सामने से दो बाइक टकरा गईं। शीशगढ़ कस्बा निवासी जुगेंद्र सिंह बाइक से बरेली से अपने घर लौट रहे थे, जबकि गांव जालिम नगला निवासी जलील अहमद बरेली की ओर जा रहे थे। एएनए रोड पर दोनों की बाइक अनियंत्रित होकर भिड़ गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
