देवर पर अश्लील हरकतों का आरोप, पति ने दी तीन तलाक की धमकी
भोजीपुरा। दहेज में 10 लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया। पीड़िता ने देवर पर अश्लील हरकतें करने और पति पर तीन तलाक की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के माधौपुर गांव निवासी नरगिस की शादी भोजीपुरा के अम्बरपुर गांव निवासी शान मोहम्मद से हुई थी। आरोप है कि विवाह के बाद से ही पति और ससुरालीजन दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
पीड़िता का कहना है कि 16 अगस्त को जब वह अपने भाई फिरोज खान के साथ ससुराल आई थी, तो दोपहर में आराम करते समय उसका देवर खान मोहम्मद उर्फ तालिब कमरे में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। जब उसने विरोध किया और पति व सास-ननद से शिकायत की तो सभी ने देवर का पक्ष लिया। इसी दौरान पति शान मोहम्मद ने तीन तलाक देने की धमकी दी और ससुरालियों ने मिलकर उसे पीटा और घर से निकाल दिया।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति शान मोहम्मद, सास सरमीन, ससुर मल्लू खां, देवर खान मोहम्मद उर्फ तालिब, नाजिर खां और ननद मैनाज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और साक्ष्यों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
