बॉक्सिंग कोच की नियुक्ति की मांग, युवाओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

बरेली।जिले के खिलाड़ियों ने बॉक्सिंग खेल को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच दिलाने के लिए स्थायी बॉक्सिंग कोच की नियुक्ति की मांग उठाई है। इसी संबंध में सोमवार को दर्जनों युवाओं ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा।

युवाओं का कहना है कि जिले में बॉक्सिंग का काफी उत्साह है, लेकिन कोच की अनुपलब्धता के कारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर नहीं पा रहे। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नियमित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन मिलने पर स्थानीय खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।

युवाओं ने मांग की कि जल्द से जल्द स्थायी बॉक्सिंग कोच की नियुक्ति की जाए, ताकि खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण और संसाधन मिल सकें। ज्ञापन पर अजय, अमित सिंह, सागर, मानव, निखिल कुमार, मनीष, अभय सिंह, मयंक यादव, अनूप, खुशबू, कोमल, काजल, ताजीम, अमन, हिमांशु, पुष्पेंद्र और कुलदीप सिंह यादव समेत कई खिलाड़ियों ने हस्ताक्षर किए।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!