तेज रफ्तार एसयूवी से और मजबूत हुई बरेली पुलिस की आपातकालीन सेवा

SHARE:

बरेली।

अपराधियों पर नकेल कसने और उन्हें पकड़ने में अब बरेली पुलिस और ज्यादा कारगर साबित होगी। यूपी-112 को आधुनिक सुविधाओं से लैस 12 एडवांस सपोर्ट वाहनों की सौगात मिली है। इनमें स्कॉर्पियो और इनोवा क्रिस्टा जैसी तेज रफ्तार और पावरफुल एसयूवी शामिल हैं। सोमवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने  गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अब तक पुलिस के पास मुख्य रूप से सूमो और बोलेरो जैसी गाड़ियां थीं, जिनकी रफ्तार अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही लग्जरी व आधुनिक गाड़ियों के मुकाबले कम पड़ जाती थी। यही कारण था कि कई बार अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बच निकलते थे। नए वाहनों के शामिल होने से पुलिस की दबिश और कार्रवाई और भी तेज और प्रभावी होगी।

तेज रफ्तार एसयूवी मिलने से पुलिस को न सिर्फ अपराधियों का पीछा करने में सहूलियत होगी, बल्कि आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई भी हो सकेगी।

इस मौके पर एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा, सीओ प्रथम आशुतोष शिवम, सीओ द्वितीय अजय कुमार और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!