लखनऊ एयरपोर्ट पर शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया अभिनंदन

SHARE:

लखनऊ। राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट पर आज एक ऐतिहासिक पल उस समय देखने को मिला, जब अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पहुंचे।उनके स्वागत के लिए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक स्वयं एयरपोर्ट पहुंचे।

 

एयरपोर्ट पर उतरते ही शुभांशु शुक्ला का फूल-मालाओं और तालियों की गड़गड़ाहट से अभिनंदन किया गया।जैसे ही अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला एयरपोर्ट पर पहुंचे, समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया और “भारत माता की जय” के नारों से माहौल गूंज उठा।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया और कहा कि शुभांशु शुक्ला पूरे देश और प्रदेश का गौरव हैं।कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट परिसर में भारी भीड़ उमड़ी रही। शुभांशु शुक्ला का काफिला बाद में शहर की ओर रवाना हुआ, जहां अलग-अलग स्थानों पर उनके सम्मान में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि शुभांशु लखनऊ के रहने वाले है। वह कुछ दिन पहले ही अंतरिक्ष मे कई दिन बिताने के बाद धरती पर लौटे है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!