भाजपा छीनना चाहती है जनता का अधिकार – PDA पंचायत में गरजे नेता
बरेली। झंड बाबा मंदिर प्रांगण, गंगापुर में रविवार को पीडीए पंचायत का आयोजन कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत की अगुवाई में हुआ। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों की हितैषी नहीं है, बल्कि यह सरकार गरीबों को और गरीब तथा अमीरों को और अमीर बना रही है। जनता को आपस में लड़ाने वाली इस सरकार का जनता से भरोसा उठ चुका है। उन्होंने कहा कि सत्ता बचाने के लिए भाजपा जनता के वोट की चोरी कराना चाहती है। इसलिए खासकर PDA के लोगों को सजग रहकर अपने वोट की रक्षा करनी होगी।
सभा में पूर्व प्रत्याशी राजेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नेता जनता को केवल चुनाव में याद करते हैं, इसके बाद भूल जाते हैं। जबकि सपा के लोग हमेशा जनता के बीच रहते हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं।
कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मध्यम वर्ग और गरीबों को यह सरकार कुचल रही है। इलाज, शिक्षा और बिजली जैसी सुविधाएं महंगी होती जा रही हैं। वहीं भाजपा सांसद और विधायक जनता के ऊपर हो रहे अत्याचारों पर चुप्पी साध लेते हैं।
इस अवसर पर जन समूह ने राजेश अग्रवाल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया और मालाओं से लादकर शुभकामनाएं दीं। भावुक होते हुए अग्रवाल ने कहा कि वह तन-मन-धन से जनता के साथ हैं।
सभा में महानगर उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, सचिव हरिओम प्रजापति, नाजिम कुरैशी, सी.पी. आर्य, एडवोकेट राजेंद्र कुमार, महेंद्र विक्रम सिंह, राजकुमार लोधी, कुलदीप राणा, पूर्व पार्षद सीताराम रघुवंशी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
