बीमार मां को देखने जा रहे बेटे की बीच राह में थम गई जिंदगी
भोजीपुरा। हल्द्वानी से अपनी बीमार मां को देखने शाहजहांपुर जा रहे 35 वर्षीय युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। रविवार दोपहर भोजीपुरा ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मृतक कोषपाल पुत्र चंद्रपाल शाहजहांपुर जनपद के थाना मीरानपुर कटरा क्षेत्र के गांव बाजपुर कुर्मिका का निवासी था। वह हल्द्वानी में रहकर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का काम करता था। रविवार को वह बाइक से हल्द्वानी से अपने गांव जा रहा था ताकि बीमार मां का हाल ले सके। दोपहर करीब 12 बजे भोजीपुरा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से कोषपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की जेब से मिले मोबाइल नंबर के आधार पर अस्पताल कर्मियों ने परिजनों को सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही पिता चंद्रपाल, पत्नी नेहा और अन्य परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तो कोहराम मच गया।
एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
