प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह को मिला बड़ा सम्मान, एसएसपी ने प्रशस्ति पत्र व अशोक स्तंभ ट्रॉफी से नवाजा

SHARE:

शीशगढ़।

बरेली पुलिस की मासिक मूल्यांकन प्रणाली में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शीशगढ़ के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने पूरे जिले में पहला स्थान हासिल किया। उनके इस उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और अशोक स्तंभ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

माह जून की मूल्यांकन प्रणाली में हरेंद्र सिंह ने 2543 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। एसएसपी अनुराग आर्य ने प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया कि निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने अपने थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, अपराध नियंत्रण और कई महत्वपूर्ण मामलों के समाधान में बेहतरीन कार्य किया है।

इस उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए एसएसपी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे अधिकारी पुलिस व्यवस्था की साख को और मजबूत करते हैं।

प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह की इस उपलब्धि से शीशगढ़ थाना पुलिस में हर्ष और गर्व का माहौल है। पुलिसकर्मियों ने इसे प्रेरणा स्रोत बताया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!