बहेड़ी में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें ठग ने रिश्तेदार बनकर एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये हड़प लिए। तमाम जागरूकता अभियान के बावजूद लगातार लोग इस तरह की ठगी के शिकार हो रहे हैं।
पीड़ित मोहित कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को रिश्तेदार बताते हुए कहा कि उसका बेटा अस्पताल में भर्ती है और तुरंत पैसों की जरूरत है। भरोसा करके मोहित ने पहले 1 रुपये ट्रांसफर किए और बाद में 20,000, 25,000 और 5,000 रुपये भेज दिए।
पैसे भेजने के बाद कॉल करने वाले का नंबर बंद हो गया, तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई और बहेड़ी कोतवाली में रिपोर्ट दी।
कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान कॉल या संदिग्ध अनुरोध पर पैसे न भेजें और साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें।
