बरेली: मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का भाजपा नेता संगीत सोम पर पलटवार

SHARE:

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने भाजपा नेता संगीत सोम के हालिया बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आज के मुसलमान जागरूक और समझदार हैं, वे 1947 जैसी गलती दोबारा नहीं कर सकते। भारत में न तो कोई दूसरा पाकिस्तान बनेगा और न ही कोई दूसरा बांग्लादेश।

मौलाना रिजवी ने आरोप लगाया कि संगीत सोम का बयान स्पष्ट रूप से सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला है। उन्होंने कहा कि मुसलमान आज़ादी के समय से लेकर अब तक देश और सरकार के साथ खड़े रहे हैं और भविष्य में भी भारत की अखंडता और एकता के लिए डटे रहेंगे।

उन्होंने कहा कि मुस्लिम आबादी बढ़ने का मुद्दा केवल वोट बैंक की राजनीति और मुसलमानों को निशाना बनाने की साजिश है। मौलाना ने सवाल उठाया कि आखिर किसने हिंदू समाज को ज़्यादा बच्चे पैदा करने से रोका है? बच्चा होना या न होना अल्लाह की नेमत है, जिसे कोई झुठला नहीं सकता।

मौलाना शहाबुद्दीन ने संगीत सोम को समाज को बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे बयान देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब के खिलाफ हैं।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!