पीलीभीत। थाना जहानाबाद क्षेत्र के विशेन गांव के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर और टैम्पो की आमने-सामने भिड़ंत में बड़ा हादसा हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैम्पो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर खाई में जा गिरा।
इस दुर्घटना में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैम्पो सवारियां लेकर अमरिया की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रही फॉर्च्यूनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
