फतेहगंज पश्चिमी।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर विद्यालय प्रबंधक चौधरी नरेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य सौभाग्य चौधरी और उप प्रधानाचार्या दिशा चौधरी द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इसके बाद मंच पर बच्चों ने एकल नृत्य, समूह नृत्य, युगल नृत्य और समूह गान प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों की अदाओं ने समारोह को और भी आकर्षक बना दिया।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सौभाग्य चौधरी ने इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं — सक्षम बाठे, दीक्षा, कृतिका रस्तोगी, अंश गंगवार और गुंजित गंगवार — को कुल 75,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले शैक्षिक सत्रों में भी मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी।
इसके अलावा कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छोटे बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही और वातावरण देशभक्ति के गीतों और तिरंगे के रंगों से सराबोर रहा।
