बरेली: शांति विहार की टंकियों में पानी सप्लाई बंद, जनता परेशान

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बरेली नगर निगम की गंभीर लापरवाही के चलते वार्ड 13 शांति विहार की टंकियों में पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। पानी न आने से क्षेत्र के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग मजबूर होकर दूर-दराज़ से पानी ढो रहे हैं या फिर भारी दामों पर खरीदने को विवश हैं।

स्थानीय पत्रकार सत्यम शर्मा ने जब इस संबंध में अवर अभियंता से फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की तो उन्होंने कॉल तक रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा। अधिकारियों की यह उदासीनता और गैर-जिम्मेदाराना रवैया लोगों में आक्रोश फैला रहा है।

परेशानी से त्रस्त नागरिकों ने क्षेत्रीय पार्षद श्याम सिंह चौहान और जल निगम के अवर अभियंता से शिकायत दर्ज कराई है। निवासियों का कहना है कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे नगर निगम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

शिकायत करने वालों में अधिवक्ता शिवओम पाठक, वरिष्ठ पत्रकार सुमित शर्मा, पत्रकार पंकज शर्मा, सत्यम शर्मा, श्रीपाल सिंह और उमेश गिरी शामिल रहे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि गर्मी के मौसम में जब पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब सप्लाई ठप होना किसी आपदा से कम नहीं है। नगर निगम को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!