श्रीझूलेलाल चालिया महोत्सव के अंतर्गत द्वितीय श्रीझूलेलाल वरूणदेव तपोभूमि दिव्य दर्शन यात्रा पर मथुरा के सिंधीजन मंगलवार को हरियाणा के सोहना के लिए रवाना हुए।
कार्यक्रम संयोजक किशोर इसरानी ने बताया कि गुरूग्राम के सोहना में सांप की नंगली पहाड़ पर एक प्राचीन सिद्धपीठ श्री झूलेलाल वरुणदेव की तपोभूमि पावन नंगली धाम है, जो तीन सौ साल से भी ज्यादा पुराना है, जिसकी यात्रा की शुरूआत गत वर्ष हुई थी।
इसी क्रम में श्रीझूलेलाल चालिया महोत्सव के अंतर्गत श्रीझूलेलाल भक्त मंडली मथुरा द्वारा महाराज स्वामी पंडित मोहनलाल शर्मा जी के मार्गदर्शन में मंगलवार को द्वितीय श्रीझूलेलाल वरूणदेव तपोभूमि दिव्य दर्शन यात्रा पर मथुरा के लगभग पांच दर्जन सिंधीजन गोवर्घन रोड कृष्णा आर्चिड से बस द्वारा हरियाणा के सोहना के लिए रवाना हुए।
कार्यक्रम संयोजिका अनिता चावला एडवोकेट ने बताया कि प्राचीन भारतीय संस्कृति और सिंधु सभ्यता से जुड़े सिंधीजन अपने ईष्टदेव वरूणावतार भगवान झूलेलाल की तपोभूमि देखने के लिए काफी समय से लालायित थे। गत वर्ष सिर्फ डेड़ दर्शन भक्त गए थे और इस बार पांच दर्जन यात्री जा रहे हैं।
इस यात्रा में सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष नारायणदास लखवानी, कार्यक्रम संयोजक किशोर इसरानी, संयोजिका अनिता चावला एडवोकेट, जितेंद्र लालवानी, झामनदास नाथानी, रमेश नाथानी, गीता नाथानी, सुदामा खत्री, गिरधारी नाथानी, अनिल मंगलानी, तरूण लखवानी, जीतू भाटिया, रमेश केवरानी आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
