देशभक्ति और उत्साह के साथ भोजीपुरा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

SHARE:

भोजीपुरा। स्वतंत्रता दिवस का पर्व क्षेत्रभर में देशभक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालयों से लेकर सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों तक तिरंगे की शान लहराई और बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

ग्राम सचिवालय में ग्राम प्रधान वीरेंद्र सिंह शाही ने ध्वजारोहण किया और प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों के साथ तिरंगा रैली निकाली। कस्बा स्थित सब स्टेशन को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां जेई अजय कुमार ने ध्वज फहराया।

सरस्वती शिशु मंदिर में प्रधानाचार्य लाल बहादुर गंगवार ने ध्वजारोहण किया और विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इसी तरह न्यू इंग्लैंड डेकोनस पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर इकबाल अहमद खान ने ध्वज फहराया, जहां बच्चों ने मनोहारी कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया।

श्री सोहनलाल हायर सेकेंडरी स्कूल मझौआ गंगापुर में छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली निकाली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रगति गंगवार, रिंकू गंगवार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

थाना परिसर में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। एसएचओ प्रवीण सोलंकी ने ध्वजारोहण कर पुलिसकर्मियों के साथ राष्ट्रगान गाया। वहीं भारत इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश कुमार ने तिरंगा फहराया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

देशभक्ति गीतों, नारों और तिरंगे की गूंज से भोजीपुरा का वातावरण पूरे दिन उत्सवमय बना रहा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!