बरेली। फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय सतुइया खास में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान गाने से हुई। तिरंगा लहराते ही बच्चों और उपस्थित लोगों में देशभक्ति का जोश और गर्व का भाव उमड़ पड़ा।
ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इनमें देशभक्ति गीत, कविताएं और नृत्य शामिल थे, जिन्होंने आज़ादी के अमर शहीदों की याद ताज़ा कर दी। “सारे जहाँ से अच्छा” और “वंदे मातरम” जैसे गीतों की गूंज से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।
विद्यालय के छोटे बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों पर लघु नाटिकाएं प्रस्तुत कीं, जिनमें काकोरी कांड, भगत सिंह और रानी लक्ष्मीबाई की वीरगाथाओं को जीवंत रूप में दर्शाया गया। इन प्रस्तुतियों ने अभिभावकों और अतिथियों को भावुक कर दिया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर भी प्रकाश डाला और बच्चों को राष्ट्रहित में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में हेमंत गंगवार, देवांशु, अंशु, अनुज और प्रीति सिंह सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और ग्रामवासी मौजूद रहे।
अंत में प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज का दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लेने का दिन है। कार्यक्रम के बाद बच्चों को मिठाई बांटी गई और सभी ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
