79 वां स्वतंत्रता दिवस पर जवाहर नवोदय विद्यालय में भव्य आयोजन

SHARE:

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में आजादी के 79 वें वर्ष में कद‌म रखते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें मुख्य रूप से तिरंगा यात्रा, ध्वजारोहण समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्तिगीत, योगा आदि शमिल रहे।

 

विद्यालय प्रांगण में देशभक्ति की भावना से सराबोर नजर नाया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद सिंह रावत द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ जिसके साथ राष्ट्र‌गान का सामूहिक गायन हुआ।

 

प्राचार्य रावत ने अपने संबोधन में स्वतंन्नता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए छात्रों को देशभाव, अनुशासन एव शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्ये, नाटक एवं कविताओं की शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई।

 

नाट्य मंचन ने दर्शको को भावविभोर कर दिया। नवोदय विद्यालय की माइग्रेशन पॉलिसी के तहत महाराष्ट्र की बालिकाओं द्वारा विशेष मराठी मराठ नृत्य प्रस्तुत किया गया यह नृत्य भारत की सांस्कृतिक विविधता का विशेष आकर्षण का केंन्द्र रहा।

 

विद्यालय के शिक्षको ने भी संवाद, गीतों के माध्यम से देशभक्ति का परिचय दिया इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन विद्यालय की उपप्राचार्य वीना मिश्रा द्वारा दिए गए उद्बोदान से हुआ । विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अहम् भूमिका निभाई। समारोह के समापन होने के साथ ही सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।

raj kumar
Author: raj kumar

Leave a Comment

error: Content is protected !!