स्वतंत्रता दिवस पर एसपी यातायात समेत कई पुलिसकर्मी सम्मानित, जोगी नवादा के लोगों को भी मिला सम्मान

SHARE:

बरेली। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खां को डीजीपी उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) प्रदान किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली ने ध्वजारोहण कर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई।

 

समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने और सलामी देने के साथ हुई। राष्ट्रगान के बाद एसएसपी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पुलिस कर्मियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण का संदेश दिया। इसके बाद उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व पदक देकर सम्मानित किया गया।

 

सम्मान पाने वालों में उपनिरीक्षक विपिन कुमार, नवीन कुमार और राजेन्द्र पाल सिंह को डीजीपी उत्तर प्रदेश का प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) मिला। इसके अतिरिक्त थाना बारादरी क्षेत्र के विवादित जोगी नवादा स्थान के माहौल को सुधारने में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले दोनों पक्षों के सम्मानित व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। एसएसपी ने कहा कि आपसी भाईचारा और सहयोग से ही सामाजिक सौहार्द कायम रह सकता है।

बेहतर रिस्पांस टाइम देने वाले यूपी 112 मुख्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र के आधार पर 7 पुलिस कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें हेड कांस्टेबल सालिम खान, सूर्यकांत , कृष्ण कुमार, मंजीत, हरेन्द्र कुमार, अजय तोमर और अब्दुल वासित शामिल हैं।

इसके अलावा, डीजीपी उत्तर प्रदेश के प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर) पाने वालों में संजय सिंह, विपिन कुमार तिवारी, श्रीकांत दीक्षित, सत्येन्द्र पाल सिंह, रामपाल सिंह शामिल हैं, जबकि नन्द किशोर दिवाकर, मनवीर सिंह और अनुज चौधरी को गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया।

स्वतंत्रता दिवस का यह अवसर न केवल राष्ट्रीय गर्व का क्षण बना बल्कि बरेली पुलिस के उन कर्मियों के लिए भी खास रहा जिन्होंने अपनी निष्ठा, साहस और कर्तव्यपरायणता से विभाग व शहर का नाम रोशन किया। वहीं एसएसपी अनुराग आर्य ने शहरवासियों के साथ समस्त देशवासियों को भी स्वतंत्रता दिवस की भी शुभकानाएं दी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!