रक्षाबंधन से पहले राखियों से सजा बाजार, युवाओं और बच्चों को भा रहीं ट्रेंडिंग डिजाइन

SHARE:

बरेली।

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। जगह-जगह राखियों की दुकानें सज गई हैं और ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। इस बार बाजार में परंपरा और ट्रेंड का अनोखा मेल देखने को मिल रहा है। समोसा, टिकटॉक, इंस्टाग्राम और ईविल आई जैसे मॉडर्न डिज़ाइन की राखियां बच्चों और युवाओं को खूब लुभा रही हैं।

राखियों की कीमत 10 रुपये से शुरू होकर 200 रुपये तक पहुंच रही है। बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर्स वाली राखियां सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। वहीं, युवाओं को इंस्टाग्राम के “लाइक” और “सब्सक्राइब” पैकिंग डिजाइन वाली राखियां खूब भा रही हैं, जिनकी कीमत 30 से 50 रुपये के बीच है।

 

ईविल आई और नजर बट्टू राखियों का खास क्रेज
इस बार बुरी नजर से बचाने वाली ‘ईविल आई’ और ‘नजर बट्टू’ डिज़ाइन की राखियों की भी खूब मांग है। इन राखियों को पहनना सिर्फ भाई को स्टाइलिश नहीं बनाता, बल्कि उसे नज़रदोष से भी बचाने की भावना के साथ जोड़ा गया है।

पारंपरिक डिज़ाइन भी बने आकर्षण का केंद्र
मोर पंख, श्रीकृष्ण, ओम, गणेश, महादेव और फूलों की आकृतियों वाली पारंपरिक राखियां भी खूब बिक रही हैं। ग्राहकों की पसंद को देखते हुए इन डिजाइनों को भी नए अंदाज में पेश किया गया है।

गिफ्ट पैक वाली राखियों की भी मांग
इस बार गिफ्ट आइटम्स के साथ राखी के पैकेज भी बाजार में आए हैं। इनकी कीमत 300 रुपये से शुरू होकर 1200 रुपये तक है। इनमें राखी के साथ कीचेन, रिस्ट बैंड और छोटे-छोटे गिफ्ट आइटम भी शामिल हैं।

दुकानदारों की तैयारी जोरों पर
सिविल लाइंस स्थित दुकानदार विशाल ने बताया, “इस बार हम ग्राहकों के लिए कुछ नया और ट्रेंडी लेकर आए हैं। खासकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम थीम वाली राखियां और ईविल आई डिज़ाइन तैयार किए हैं।” वहीं दुकानदार संजीव ने बताया कि बच्चों के लिए कार्टून राखियां जैसे छोटा भीम, डोरेमॉन, मोटू-पतलू वाली राखियां खूब पसंद की जा रही हैं।

त्योहार की रौनक में डूबा शहर
राखी बाजारों में दिनभर रौनक बनी हुई है। लोग अपने भाई-बहनों के लिए खास राखियां और गिफ्ट खरीदने पहुंच रहे हैं। दुकानों पर महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा दिख रही है। रक्षाबंधन के खास दिन को यादगार बनाने के लिए लोग पारंपरिक और ट्रेंडिंग राखियों का सुंदर संगम तलाश रहे हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!