मुख्यमंत्री 6 अगस्त को तीन घंटे बरेली में रहेंगे, कार्यक्रमों को लेकर कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक

SHARE:

 

बरेली में आगामी 6 अगस्त को होने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। सोमवार देर शाम कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने अपने कार्यालय में जनप्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम की जानकारी साझा की।

 

कमिश्नर ने बताया कि मुख्यमंत्री 6 अगस्त की सुबह लगभग 10:30 बजे बरेली पहुंचेंगे। सबसे पहले बरेली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और मंडलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर में भोजन के बाद वे करीब 2:30 बजे मुरादाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

बैठक में विधायक संजीव अग्रवाल, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, डॉ. एम.पी. आर्य, डॉ. डी.सी. वर्मा, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, बरेली जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह सहित जिलाधिकारी अविनाश सिंह, अपर आयुक्त प्रीति जायसवाल और सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री आज बरेली में 

प्रदेश सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व बरेली जनपद के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर आज शाम सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वे पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और बुधवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

वहीं, प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना बुधवार सुबह लगभग 10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लोक निर्माण, नगर विकास व पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!