हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे शिव भक्तों का हुआ भव्य स्वागत, जगह-जगह हुआ जलपान और पुष्प वर्षा से अभिनंदन

SHARE:

शीशगढ़ (बरेली)।

सावन मास के अंतिम सोमवार को क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे सैकड़ों शिवभक्तों का कस्बे और आसपास के गाँवों में भव्य स्वागत किया गया। जगह-जगह फल, खीर, हलुआ और चने का वितरण हुआ, वहीं पुष्प वर्षा से भक्तों का अभिनंदन कर श्रद्धालुओं ने ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

महंत गौरव रस्तोगी के संरक्षण में लगभग 30 शिव भक्तों का जत्था जब हरिद्वार से बैकुंठी कांवड़ लेकर कस्बे में पहुंचा, तो जय हनुमान पेट्रोल पंप (गिरधरपुर) के पास भाजपा नेता राम औतार मौर्य ने उनका स्वागत फल वितरण और पुष्प वर्षा से किया। इसके बाद रामलीला मैदान में हनुमान चालीसा सेवा समिति के सदस्य—लक्ष्मी देवल, राजीव कठेरिया, प्रमोद देवल, ठाकुर शिवकुमार, महेंद्र हिंदू आदि ने कांवड़ियों को जलपान कराया।

 

मोहल्ला पड़ाव में प्रवेश देवल, नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी गुड्डू, और भाजपा नेता त्रिमल सिंह राठौर ने भी अपने-अपने स्थानों पर श्रद्धालुओं का स्वागत फल वितरण और पुष्प वर्षा के माध्यम से किया। शिव मंदिर परिसर में सभी कांवड़ियों को विशेष रूप से खीर भोज भी कराया गया।

कस्बे के कांवड़ियों ने मोहल्ला पिछवाड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर की परिक्रमा की और भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

बल्ली, पंडरी, मानपुर, बंजरिया, बीसलपुर, लखा, गुलाड़िया और जिया नगला जैसे गाँवों से आए कांवड़ियों का भी ग्रामीणों ने जगह-जगह स्वागत किया। फल, खीर, हलुआ और चना वितरण के साथ श्रद्धा से पुष्प वर्षा की गई।

सुबह भोर से ही क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महिला, पुरुष और बच्चे गंगाजल, बेलपत्र, फल और फूल लेकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना में लीन रहे। सभी ने अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह स्वयं पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!