मीरगंज (बरेली)।
।
हाईवे पर दिनभर आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। बारिश की परवाह किए बिना सेवा भाव में जुटे श्रद्धालुओं ने जगह-जगह भंडारे लगाए और कांवड़ियों को चाय, केला, मेवा खीर आदि वितरित करते रहे। डाक और बैकुंठी कांवड़ लेकर निकले श्रद्धालु अपने-अपने शिवालयों में पहुंचकर विधि-विधान से जलाभिषेक कर भोलेनाथ का पूजन करते दिखे।
कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों के शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शिवालयों में घंटा-घड़ियालों की गूंज और ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय रहा।
हाईवे पर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क दिखा। मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आए। तहसील प्रशासन भी लगातार निगरानी में जुटा रहा।
गंगवार सर्विस सेंटर पर सेवा भाव में जुटे लोग
मीरगंज हाईवे स्थित हीरो हौंडा गंगवार सर्विस सेंटर पर लगाए गए पंडाल में राम सिंह गंगवार, राजेंद्र सिंह फौजी, उमाशंकर गंगवार, सुभाष गंगवार, पंकज गंगवार, ओमकार मिश्रा, तेजपाल पाल, अरविंद एडवोकेट, वीरेंद्र गुप्ता, मनोज यदुवंशी और डॉ. सम्राट समेत कई सेवक कांवड़ियों की सेवा में तत्पर नजर आए।
