बाराबंकी में मेला परिसर में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आकर दो दोस्तों की मौत

SHARE:

 

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा मंदिर में सावन मेले के दौरान बड़ा हादसा हो गया। रविवार को मेला परिसर में बारिश के बीच बिजली के खंभे में उतरे करंट की चपेट में आने से दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई।

घटना दोपहर के समय उस वक्त हुई, जब मंदिर के पास स्थित पुलिस चौकी के पास श्रद्धालुओं की भीड़ लगी थी। ग्राम गोबरहा निवासी संजय, जो मेले में फोटो स्टूडियो चलाता था, अपने दोस्त हौसला (पुत्र दशरथ), निवासी ग्राम गुलरिहा थाना मसौली के साथ दुकान में मौजूद था। इसी दौरान हौसला जैसे ही दुकान से निकलकर पानी में उतरा, तो उसे करंट लग गया। उसका हाथ पास की लोहे की सीढ़ी से छू गया, जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा।

उसे बचाने के लिए दौड़ा दोस्त संजय भी विद्युत प्रवाहित पानी में उतरते ही करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

इस हृदयविदारक घटना के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और विद्युत व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार विभागों की लापरवाही पर भी सवाल उठने लगे हैं।

#बाराबंकी #लोधेश्वर_महादेवा #मेले_में_हादसा #करंटसेमौत #UPNews #बारिशमेंसावधानी #मंदिरहादसा

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!