मुख्यमंत्री 06 को बरेली आएंगे, करोड़ोंकी परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 06 अगस्त को बरेली दौरे पर आ रहे हैं। सीएम के संभावित दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बरेली कॉलेज के मैदान पर पंडाल सजना शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री यहां करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने के साथ रोजगार मेले की शुरुआत करेंगे। रोजगार मेले में दर्जनों कंपनियां प्रतिभाग कर हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए चयन करेंगी।

मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के दृष्टिगत डीएम अविनाश सिंह ने एसएसपी अनुराग आर्य, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, सीडीओ देवयानी सहित समस्त अधिकारियों के साथ आयोजन के लिए निर्धारित बरेली कॉलेज के परिसर में जाकर तैयारियों का निरीक्षण किया। मंच, वीआईपी के बैठने की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि की जानकारी लेकर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

वहीं, डीएम ने शनिवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकार्पण एवं शिलान्यास के कार्यों का ब्योरा तैयार करने और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का चयन करने के निर्देश दिए। आयोजन स्थल पर विकास कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ देवयानी, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह आदि उपस्थित रहे।

बरेली कॉलेज के मैदान पर लगेगा रोजगार मेला

सेवायोजन विभाग के सहायक निदेशक त्रिभुवन सिंह के अनुसार बरेली कॉलेज में 06 अगस्त को रोजगार मेला आयोजित करने की तैयारी है। सोमवार तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितनी कंपनियां मेले में पहुंच रहीं हैं और कितने युवाओं काे रोजगार देने के लिए कंपनियां आ रही हैं।

मुख्यमंत्री भाजपाइयों से करेंगे मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली आने पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर भाजपाई खासे खुश हैं।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!