बीएसएनएल लाया आजादी का प्लान, 1 रुपये में अनलिमिटेड कॉल

SHARE:

बरेली, एनवीआई रिपोर्टर

बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं के लिए 15 अगस्त के अवसर पर एक रुपये में आजादी का प्लान लाया है। इसमें एक रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉल के साथ दो जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इससे बीएसएनएल के प्रति उपभोक्ताओं की रुचि बढ़ेगी।

आजकल हर किसी के हाथ में मोबाइल है। मगर निजी कंपनियों के तरह-तरह के प्लान लाने की वजह से बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या काफी कम हो गई। इस कारण बीएसएनएल को काफी नुकसान हो रहा था। ग्राहकों को लुभाने के लिए बीएसएनएल एक नया आजादी का प्लान लेकर आया है।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक पंकज पोरवाल के अनुसार भारत संचार निगम लिमिटेड ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक ऑफर निकाला है, जिसके तहत अगस्त माह में बीएसएनएल का नया सिम लेने या फिर अन्य किसी कंपनी का नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराने पर आजादी प्लान के तहत नए ग्राहक सिर्फ 1 रुपये में 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 2 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस का लाभ उठा सकते हैं।

इस ऑफर के साथ एक नया बीएसएनएल सिम भी मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह प्लान विशेष रूप से उन नए ग्राहकों के लिए है, जो बीएसएनएल की 4 जी सेवाओं का अनुभव करना चाहते हैं। ग्राहक 31 अगस्त के बीच किसी भी नजदीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र या रिटेलर से संपर्क कर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

उपभोक्ता बोले- बीएसएनएल अपनी सेवाओं में सुधार करे

बरेली के पीलीभीत बाईपास रोड स्थित पवन बिहार कॉलोनी निवासी कुंवरपाल सिंह का कहना है कि बीएसएनएल का आजादी का प्लान अच्छा है। इससे ग्राहकों की संख्या बढ़ेगी। मगर प्लान के साथ बीएसएनएल को अपनी सेवाओं में सुधार करना चाहिए। बीएसएनएल का नेटवर्क खराब होने की वजह से लोग निजी कंपनियों की तरफ भागते हैं।

ग्रीन पार्क कॉलोनी के रहने वाले  अभिषेक सिंह का कहना है कि उपभोक्ता बीएसएनएल का इस्तेमाल करना चाहते हैं। मगर उसका नेटवर्क दिक्कत करता है, जिसकी वजह से लोग निजी कंपनियों की तरफ भागते हैं। बीएसएनएल का नेटवर्क सुधार जाए तो सबसे ज्यादा उपभोक्ता इसके होंगे, और निजी कंपनियों की मनमानी पर भी लगाम लगेगी।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!