ओमकार गंगवार, संवाददाता
बरेली के मीरगंज कस्बे में तहसील कार्यालय के समीप मढ़ी सत्याना मेला ग्राउंड पर हरियाली तीज पर भारी मेले का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाएं सोलह श्रंगार कर और रंग विरंगे परिधान पहन कर मेला में पहुंचीं। और वहां पहुंचकर महिलाओं ने पाकड़ के पेड़ पर पड़े झूले पर झूलते हुए जमकर पेंग बढ़ाई और झूले का पूरा लुत्फ उठाया।
रंग विरंगे परिधान पहने महिलाओं की छठा अलग ही नजारा पेश करती दिखीं। वहीं सावन के गीतों पर भी खूब जमकर थिरकीं। महिलाओं ने इस दौरान अपनी पुरानी सहेलियों के साथ काफी गप्प शप्प की और पुरानी यादों का ताजा किया।
हर ओर महिलाओं का सहलियों के साथ मिलन एक महोत्सव की तरह लग रहा था। इस दौरान व्यवस्थापक के तौर पर जिला पंचायत सदस्य धनेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ अल्फू बाबू, महेश गुप्ता, नीरेश गुप्ता, बब्लू, पप्पू, बल्लू, गुप्ता, हर्ष मौर्य रवि गुप्ता, वीरवाला रस्तोगी, समेत तमाम लोग व्यवस्था में जुटे रहे। और कस्बा एवं देहात इलाके की सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं।
