केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 16वीं बटालियन ने रविवार को 87वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह रांचीबांगर स्थित बटालियन मुख्यालय में आयोजित किया गया, जिसकी अगुवाई कमांडेंट नितिन कुमार ने की।
सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को की गई थी, जो बाद में 1949 में केंद्र सरकार के अधीन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में परिवर्तित हुई। इस अवसर पर सर्वप्रथम शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर साइलेंट परेड और सलामी दी गई।
कमांडेंट नितिन कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए बल की वीरता और इतिहास पर प्रकाश डाला और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में अधिकारियों, अधीनस्थ कार्मिकों और उनके परिजनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बल परिसर में वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता कार्यक्रम और परिजनों के लिए योग शिविर का भी आयोजन किया गया। साथ ही क्वार्टर गार्ड की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण भी किया गया।
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में विजयी टीमों को पुरस्कार भी वितरित किए गए और एक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भोज का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी जय प्रकाश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी राजवीर सिंह यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजया लक्ष्मी चौहान, उप-कमांडेंट रजोज कुमार राय एवं अन्य अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।
