27 जुलाई को देवरहा बाबा गोशाला में होगा राज्य स्तरीय आयोजन
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण को जनआंदोलन बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट वनों की स्थापना कर रही है। इसी क्रम में 27 जुलाई को मथुरा की राल स्थित देवरहा बाबा गोशाला में ‘गोपाल वन’ की स्थापना का राज्य स्तरीय भव्य आयोजन किया जाएगा। मथुरा वन प्रभाग को इसके नोडल के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह आयोजन एक उत्सव के रूप में होगा, जिसमें जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों, गोपालकों, संतों और स्कूली बच्चों की सहभागिता रहेगी। मुख्य आयोजन में चारा प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा और ‘गोशाला में वन के संवर्धन’ विषय पर संगोष्ठी भी आयोजित होगी।
भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा को ‘गोपाल की नगरी’ कहा जाता है। गायों के पालन और संवर्धन की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गोपाल वन की स्थापना का उद्देश्य गोशालाओं में छायादार और चारा देने वाले वृक्षों का रोपण कर वहां रहने वाले पशुओं को संरक्षण देना है।
प्रदेश के 7608 गोआश्रय स्थलों—जिनमें अस्थायी गोशालाएं, कांजी हाउस और कान्हा गोशालाएं शामिल हैं—में भी गोपाल वन की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा निजी गोपालकों को भी पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
2025 के वर्षाकाल में योगी सरकार अटल वन, पवित्र धारा, भाई-बहन पौधरोपण, शौर्य वन और अन्य विशिष्ट वनों की भी स्थापना कर रही है। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों को भी सशक्त बनाएगी।




