ओमकार गंगवार
मीरगंज ।हरियाली तीज के पावन अवसर पर मीरगंज क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में मेंहदी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर छात्राओं की रचनात्मकता को मंच प्रदान किया गया। छात्राओं ने हाथों और कलाईयों पर पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों की सुंदर कलाकृतियां बनाकर सभी का मन मोह लिया।
9
स्वामी दयानन्द सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में करीब 100 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता से मेंहदी के माध्यम से कला का प्रदर्शन किया। महिला शिक्षिकाओं ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के उपरांत कॉलेज के प्रधानाचार्य आदेश पाल गंगवार, प्रबंधक डॉ. सत्यवीर गंगवार, निदेशक पंकज गंगवार सहित समस्त शिक्षकों ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
के.एस.जी. इंटर कॉलेज में आयोजित अंतरविद्यालयीय मेंहदी प्रतियोगिता में कई स्कूलों की छात्राओं ने भाग लिया। ब्रह्मा देवी बालिका विद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल, और परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय चुरई दलपतपुर की छात्राओं ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में शमनूर ने प्रथम, मिस्कात ने द्वितीय, जबकि सोफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में आर.पी. डिग्री कॉलेज की डॉ. रागिनी और डॉ. फूलशवा शामिल रहीं। अंत में मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्या निश्चल गुप्ता सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने छात्राओं को प्रतिभा प्रदर्शन हेतु बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




