श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को बरेली में शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया

SHARE:

 

बरेली।श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाया है। जिलाधिकारी  अविनाश सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को बरेली महानगर क्षेत्र में स्थित यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य बोर्ड से संबद्ध सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

यह निर्णय कांवड़ियों की भारी आवाजाही के कारण शहर में ट्रैफिक जाम, अव्यवस्था और संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के उद्देश्य से लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली रोड और बदायूं रोड से 5 किलोमीटर की परिधि में स्थित सभी स्कूल, कॉलेज, तकनीकी संस्थान, आईटीआई व पॉलिटेक्निक संस्थान इस आदेश के अंतर्गत आएंगे।

हालांकि, जिन संस्थानों में बोर्ड, विश्वविद्यालय या अन्य आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं, वे यथावत चलती रहेंगी। इसके अलावा सभी शिक्षकों एवं शिक्षण संस्थानों के शासकीय कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्यों हेतु उपस्थित रहना अनिवार्य होगा।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!