गुरुग्राम में राज्यस्तरीय टेनिस खिलाड़ी की हत्या, पिता गिरफ्तार

SHARE:

 

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में उस समय सनसनी फैल गई जब एक राज्यस्तरीय टेनिस खिलाड़ी की हत्या उसके ही पिता ने कर दी। यह दर्दनाक घटना गुरुवार को सुशांत लोक फेज-2 स्थित एक दो मंजिला मकान में घटी, जहां 25 वर्षीय राधिका यादव को गोली मार दी गई।

जानकारी के अनुसार राधिका जब पहली मंजिल पर स्थित रसोई में खाना बना रही थीं, तभी उनके पिता दीपक यादव ने उन्हें पीछे से गोली मार दी। गोली लगते ही राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपित ने .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल से पांच से अधिक गोलियां चलाईं।

घटना के समय राधिका की मां मकान के भूतल पर थीं। फौरन सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और हथियार भी जब्त कर लिया गया है।

सेक्टर-56 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

राधिका यादव हरियाणा की ओर से राज्य स्तर पर टेनिस खेलती थीं। उनका परिवार मूल रूप से वजीराबाद गांव का निवासी है, और फिलहाल गुरुग्राम के सेक्टर-57 क्षेत्र में रह रहा था।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!