शीशगढ़ (बरेली)। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए नगर पंचायत शीशगढ़ ने बुधवार को “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल नगर में हरियाली को बढ़ावा देना है, बल्कि आम जनमानस को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत की चेयरमैन नीलोफर एवं अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह द्वारा पौधारोपण कर किया गया। इस दौरान नीम, पीपल, अमरूद, अशोक, गुलमोहर आदि छायादार और सजावटी पौधे लगाए गए। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पेड़-पौधे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि जीवन को संतुलित और स्वस्थ रखने में भी सहायक हैं। उन्होंने अपील की कि हर व्यक्ति किसी न किसी शुभ अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।
इस वृक्षारोपण अभियान में नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी, वार्ड प्रोत्साहन समिति, स्वच्छ सारथी क्लब, और ब्रांड एंबेसडर सहित बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। सभी ने मिलकर पौधे लगाकर यह संकल्प लिया कि वे न केवल इन्हें लगाएंगे, बल्कि उनकी नियमित देखभाल भी करेंगे।
कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि हर व्यक्ति अगर एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाए और उसे संतान की तरह सींचे, तो आने वाले समय में न केवल हरियाली बढ़ेगी बल्कि पर्यावरण संकट को भी काफी हद तक रोका जा सकेगा।
नगर पंचायत शीशगढ़ का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल मानी जा रही है।
