राजाधिराज स्वर्ण और रजत हिंडोला में 12 जुलाई को होंगे विराजमान, भक्त कर सकेंगे दर्शन

SHARE:

मथुरा। सावन में मथुरा के मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश में होने वाले सभी कार्यक्रमों का निर्धारण गोस्वामी श्री श्री 108 डॉ वागिश कुमार महाराज द्वारा किया जाता है। इसी के तहत सावन के कार्यक्रम 12 जुलाई से आरंभ होकर 17 अगस्त तक चलेंगे, जिनका निर्धारण किया जा चुका है, जो तिथि, घड़ी, पल और नक्षत्र के हिसाब से आरंभ होंगे।

मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि शनिवार 12 जुलाई को राजाधिराज विभिन्न स्वर्ण और रजत हिंडोला में विराजमान होंगे। हिंडोला दर्शन प्रतिदिन 5:10 से 5:40 तक होंगे। इसके उपरांत विभिन्न घटाओं का आयोजन किया जाएगा। पहली घटा 22 जुलाई को होगी, जो केसरी घटा के नाम से होगी। इसके बाद हरि घटा, शोषनी घटा, आसमानी घटा, आसमानी घटा, गुलाबी घटा, लाल घटा होगी।

फिर विश्व की सबसे प्रसिद्ध काली घटा होगी, जिसे श्याम घटा कहा जाता है, जो 04 अगस्त सोमवार को होगी। इसके बाद 06 तारीख को लहरिया घटा का आयोजन किया जाएगा, और लहरिया घटा के बाद सफेद घटा 08 अगस्त को होगी, और 11 अगस्त को हिंडोला विजय होंगे। 16 अगस्त को जन्माष्टमी का कार्यक्रम मनाया जाएगा। उसके बाद 17 अगस्त को नंद महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर द्वारकाधीश में जिस दिन घटाओं के दर्शन होंगे, उस दिन उद्यापन के दर्शन शाम 05 बजे होंगे। घटाओं के विशेष दर्शन शाम को 7 से 8 बजे तक होंगे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!